ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब माल कोतवाली क्षेत्र में करंट से हुई युवक की मौत के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने काकोरी क्षेत्र के मोटी नीम चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
धरना प्रदर्शन अब भी जारी है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हैं। प्रदर्शनकारी प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
बुधवार शाम करंट लगने से युवक की मौत हो गई थी, जिसे लेकर परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि यदि समय से बिजली विभाग ने faulty लाइन की मरम्मत कराई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
घटना से नाराज परिजनों ने मृतक का शव दोपहर में मोटी नीम चौराहे पर रखकर धरना शुरू किया, जिससे लखनऊ-हरदोई मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी तब तक धरना खत्म करने को तैयार नहीं हैं जब तक उन्हें मुआवजा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन नहीं मिलता।
प्रशासनिक प्रयास धरना समाप्त कराने के लिए लगातार जारी हैं, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हो सका है और धरना स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
0 Comments