Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजरतगंज पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

लखनऊ। हजरतगंज पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी KIA कार शोरूम के बाहर खड़ा होकर ग्राहकों को लोन दिलवाने का झांसा देता था और मौका मिलते ही उनसे मोटी रकम ऐंठकर फरार हो जाता था।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो लखनऊ के एक होटल में ठहर कर इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था। वह शोरूम के बाहर टहलता रहता और जैसे ही कोई संभावित ग्राहक नजर आता, उनसे बातचीत कर भरोसे में लेता और लोन प्रक्रिया की फर्जी कहानियों के जरिए ठग लेता।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह की ठगी की शिकायतें मिल चुकी हैं। आरोपी के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, दस्तावेज़ और कुछ नकदी बरामद हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने लोगों से इसने ठगी की है।

हजरतगंज पुलिस की यह कार्रवाई उन ठगों के खिलाफ कड़ा संदेश है, जो भोले-भाले लोगों को लोन या नौकरी के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments