स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना तिलहर क्षेत्र में पंजीकृत अनुराग हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तिलहर पुलिस और जनपदीय एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में वांछित अभियुक्त रामलखन पुत्र रामपाल निवासी रोहनिया थाना गोला, जनपद खीरी को 13 जुलाई 2025 को सुबह 11:33 बजे राजकीय बाल संरक्षण गृह, शाहजहाँपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह गिरफ्तारी मु0अ0सं0 331/25 धारा 103(1) BNS थाना तिलहर से संबंधित है, जिसमें रामलखन प्रमुख आरोपी के रूप में प्रकाश में आया था।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रामलखन ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह गुरुकुल महाविद्यालय, रुद्रपुर तिलहर में पढ़ाई कर रहा था, लेकिन पढ़ाई में रुचि न होने के चलते खेलकूद और जिमनास्टिक की ओर अधिक झुकाव रखता था। वर्ष 2025 में दशमेश खालसा इंटर कॉलेज, पचतौर खीरी से उसने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें वह अनुत्तीर्ण हो गया था।
घटना की रात 07/08 जुलाई 2025 को वह अपने साथी सुधांशु के साथ यज्ञशाला में चटाई पर लेटा था। पास ही उसका पड़ोसी शिवाराज भी था, जिसकी मच्छरदानी फट गई थी। दोनों ने रात 11 बजे तक मच्छरदानी की सिलाई की, और फिर सो गए। उसी यज्ञशाला में मृतक अनुराग भी सोया करता था, जिसके साथ रामलखन की पूर्व कहासुनी हो चुकी थी।
रामलखन ने बताया कि अनुराग द्वारा अपशब्द कहे जाने से वह गंभीर रूप से आहत हुआ और उसने उसे मारने का मन बना लिया। पहले वह बाथरूम गया यह देखने कि कोई जाग तो नहीं रहा। फिर वापस आकर उसने अनुराग को साइड में होने को कहा, मना करने पर गुस्से में पैर से सिर पर वार किया, फिर कई घूंसे मारे, जिससे अनुराग अचेत हो गया और उसके मुंह-नाक से खून निकलने लगा।
अभियुक्त ने घटना के समय पहना सफेद पट्टीदार लोअर, जो खून से सना हुआ था, बक्से में छिपा दिया था और धोने की योजना बनाई थी, लेकिन मौके न मिलने पर आज पुलिस को लोअर बरामद करा दिया।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और तिलहर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान का परिणाम है, जिसका उद्देश्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
0 Comments