स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 31 जुलाई। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त:
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगजीवन पुत्र श्री प्रीतम है, जो मूलतः ग्राम भेदपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर का निवासी है और वर्तमान में ग्राम चिनौर, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर में रह रहा था। आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2013 में थाना तिलहर में पंजीकृत विद्युत अधिनियम के मुकदमे में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 31 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 10:05 बजे थाना तिलहर पुलिस टीम ने ग्राम चिनौर, थाना सदर बाजार क्षेत्र में दबिश देकर जगजीवन को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
वारंटी का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
शाहजहाँपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रहे सघन अभियान की सफलता को दर्शाती है। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी से कानून व्यवस्था को मजबूती मिल रही है और आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है।
0 Comments