स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। डिजिटल अपराधों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र अब शाहजहांपुर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। दिनांक 16 जुलाई 2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली द्वारा आयोजित गूगल मीट गोष्ठी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
18 जुलाई 2025 को हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने नगर क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद के सभी थानों पर गठित साइबर सेल प्रभारीगण और उनकी टीम के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में एडीजी जोन द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देशों और डीजी परिपत्र संख्या 21/2025 एवं 22/2025 के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से डिजिटल अरेस्ट साइबर स्कैम, अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती और कुर्की की प्रक्रिया, तथा आईएनएस 2023 की धारा 107 पर बल दिया गया।
बैठक में एसपी शाहजहांपुर द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
एसपी ने साइबर टीमों को निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से इन बिंदुओं पर कार्यवाही आरंभ करें तथा साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करें।
बैठक का उद्देश्य सिर्फ सूचनाएं साझा करना नहीं, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कर साइबर अपराधों को जड़ से समाप्त करना था।
शाहजहांपुर पुलिस की यह रणनीति न केवल जिले में साइबर अपराधों पर नियंत्रण में सहायक होगी, बल्कि आम जनता के मन में सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ करेगी।
0 Comments