निगोही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 169/25 धारा 61(2)(क)/217/248(ख) बी0एन0एस0 व 3/25/27 A. ACT से सम्बन्धित अभियुक्त को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर सहित किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन एवं अवैध शस्त्रों/अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व निर्माण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निगोही श्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना निगोही पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.04.2025 को वादी कृष्णपाल वर्मा पुत्र रामसहाय वर्मा निवासी ग्राम रघवापुर खुर्द, थाना निगोही द्वारा थाना निगोही पर मु0अ0सं0 169/25 धारा 109(1)/352 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2)(क)/217/248(ख) बीएनएस एवं 3/25/27 A. ACT की वृद्धि की गई। साक्ष्य संकलन के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा का पुत्र विवेक उर्फ बंटी स्वयं अपने पैर में अवैध तमंचे से फायर कर घायल हुआ था।
वादी द्वारा रंजिशवश विपक्षीगण के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना से नामजद अभियुक्तगण निर्दोष पाए गए तथा वादी का पुत्र विवेक उर्फ बंटी ही घटना का वास्तविक अभियुक्त पाया गया।
दिनांक 16.08.2025 को समय करीब 23:03 बजे पुलिस टीम द्वारा निगोही–शाहजहाँपुर रोड से ग्राम हसौआ जाने वाले खड़ंजे से लगभग 300 मीटर दूरी पर अभियुक्त विवेक उर्फ बंटी को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
विवेक उर्फ बंटी पुत्र कृष्णपाल, निवासी ग्राम रघवापुर खुर्द, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 169/25 धारा 61(2)(क)/217/248(ख) बीएनएस एवं 3/25/27 A. ACT
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान
दिनांक 16.08.2025, समय करीब 23:03 बजे
स्थान: निगोही–शाहजहाँपुर रोड से ग्राम हसौआ जाने वाले खड़ंजे से लगभग 300 मीटर दूरी पर
बरामदगी का विवरण
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री ऋषिपाल सिंह
3. का0 2757 प्रमोद कुमार
4. का0 2139 विनीत कुमार
निगोही पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित एवं सराहनीय कार्रवाई से न केवल घटना का पर्दाफाश हुआ, बल्कि झूठे अभियोग दर्ज कराने की साजिश का भी खुलासा हुआ। पुलिस टीम का यह प्रयास कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं समाज में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
लखनऊ
0 Comments