Breaking News

उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने से बहुत घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी 15 जनवरी 2026 की सुबह 8:30 बजे से 17 जनवरी 2026 की सुबह 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।

पहले दिन (15–16 जनवरी) के दौरान श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं सहित आसपास के क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और कासगंज में घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है।

दूसरे दिन (16–17 जनवरी) को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दायरे में कोहरे का असर और बढ़ने की संभावना है। इस दौरान देवरिया, गोरखपुर, बस्ती मंडल, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में घना से बहुत घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है। वहीं गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी सहित कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, आवश्यक होने पर ही यात्रा करें तथा सड़क व रेल यातायात से जुड़े लोग अलर्ट रहें। प्रशासन को भी आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

0 Comments