स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज दिनांक 29.08.2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा एक अभिनव एवं प्रेरणादायी पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की मेधावी छात्राओं को एक दिवस हेतु वरिष्ठ पुलिस पदों की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें प्रशासनिक कार्यों से रूबरू कराया गया।
इस अवसर पर –
राजवीर कौर, कक्षा 10, नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, छावनी परिषद – एक दिवस का पुलिस अधीक्षक।
श्रद्धा सिंह चौहान, कक्षा 12, संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – एक दिवस का अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)।
साम्भवी मिश्रा, कक्षा 11, संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – एक दिवस का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)।
अशोभा, नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, छावनी परिषद – एक दिवस का क्षेत्राधिकारी (नगर)।
स्वेता शर्मा, कक्षा 10, नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, छावनी परिषद – एक दिवस का क्षेत्राधिकारी (सदर)।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं ने अपने-अपने पदों पर बैठकर जनसुनवाई की, नागरिकों की शिकायतें सुनीं तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
यह अनुभव बालिकाओं के लिए प्रशासनिक कार्यप्रणाली की वास्तविक समझ के साथ-साथ आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर लेकर आया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पहल महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। ऐसे आयोजन बालिकाओं में प्रशासनिक कार्यों के प्रति रुचि जगाते हैं और उन्हें भविष्य में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित करते हैं।
मिशन शक्ति अभियान का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण प्रदान करना है। इसके अंतर्गत समय-समय पर जनपद में जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएँ एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास जारी है।
0 Comments