स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद पुलिस कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में सोमवार 25 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर व क्षेत्राधिकारी तिलहर ने थाना तिलहर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त किया।
इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। आमजन से कहा गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, अफवाह या असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
गश्त का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना और त्यौहारों के समय शांति-व्यवस्था बनाए रखना रहा। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए भी जागरूक किया।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था में अव्यवस्था फैलाने या शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
0 Comments