स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ के नेतृत्व में थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी ।
*संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 26.08.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि बंडा रोड पर अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने भांग की दुकान पर 01 व्यक्ति गांजे की पुड़िया बेच रहा है यदि जल्दी की जाए तो मय माल के पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके 01 व्यक्ति को बंडा रोड पर स्थित भांग की दुकान पर पकड़ लिया जिससे नाम पता पूछते हुए जामा तलाश ली गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार चौहान पुत्र मन्साराम उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम सेखनपुर, थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी बताया जिसकी जामा तलाशी से लोअर की दांई जेब में 750 रुपए तथा हाथ में पकड़े हुए पिट्ठू बैग से काली पन्नी में 512 ग्राम गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त पवन कुमार चौहान उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 8/20 NDPS ACT से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
पवन कुमार चौहान पुत्र मन्साराम उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम सेखनपुर, थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 636/25 धारा 8/20 एऩडीपीएस एक्ट थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 26.08.2025 को बंडा रोड पर स्थित भांग की दुकान से ।
*बरामदगी का विवरण*
512 ग्राम गांजा मय एक पिट्ठू बैग
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त नें पूछने पर बताया कि साहब ट्रक वाले स्वयं ही पैसे लेकर मुझे गांजे की पुड़िया दे जाते है । साहब पुलिस द्वारा पकडने पर नाम न खुल जाने के डर से इस धंधे मे कोई भी अपना असली नाम व पहचान नही बताता है । ट्रक वाले तथा ढाबों के आस पास उपरोक्त माल आसानी से बिक जाता है । जिससे मेरी थोडी कमाई हो जाती है तथा अपनी गलती की माफी मागने लगा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
व0उ0नि0 श्री रामकिशोर
हे0का0 558 रिंकू सिंह
का0 1445 प्रवीण कुमार
का0 1181 गगन पवांर
0 Comments