स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजाहांपुर 27 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 2,425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मार्सिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुवायां विधायक चेतराम, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार रस्तोगी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद के लिए चयनित 19 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
पुवायां विधायक ने सभी 19 मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुए कहा कि बहुत महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिली है, इस ईमानदारी मेहनत से कार्य का निर्वहन करें। जो कार्य मिला है उसे जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अपने दायित्व का अच्छे निभाते हुए से जीवन में आगे बढ़ते रहें।
तिलहर विधायक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि बेटियों को आगे बढ़ना,एक बेटी शिक्षित होने से दो परिवारों का नाम रोशन करती है। उन्होंने कहा कि जो सरकार ने योजनाएं बनाई है उसमें आधे से ज्यादा बेटियों के लिए है। भारत सरकार द्वारा आने वाले समय में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर बेटियों को आसमान में उड़ने के लिए पंख लगाने के कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य सेविकाओं का उज्जवल भविष्य हो और पूरी ईमानदारी मेहनत से जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य करें।
0 Comments