ब्यूरो रिपोर्ट हिमांशु यादव ✍️
लखनऊ। मौंदा क्षेत्र स्थित श्री मौजेश्वर महादेव बरुआ बाबा सेवा संस्थान की ओर से इस बार जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य रामडोल विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया गया। इसके बाद रामडोल यात्रा निकाली गई, जिसमें डीजे, बैंड-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ श्रद्धालु झूमते और नाचते हुए शामिल हुए।
रामडोल विसर्जन यात्रा मौंदा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न स्थानों पर पहुंची। जगह-जगह भक्तों ने रामडोल और झांकियों का स्वागत किया। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल हुए।
यात्रा के दौरान "हरे कृष्ण", "जय कन्हैया लाल की" और "बरुआ बाबा की जय" के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। पूरा क्षेत्र भक्ति और उल्लास से सराबोर नजर आया।
विसर्जन स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रामडोल का विधिवत विसर्जन किया गया।
आयोजक संस्था श्री मौजेश्वर महादेव बरुआ बाबा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्माष्टमी रामडोल विसर्जन का आयोजन धूमधाम से किया गया और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह धार्मिक आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक बना, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश भी देता नजर आया।
0 Comments