Breaking News

श्रावण मास और शिव बारात की सकुशल व्यवस्था पर पुलिस का सम्मान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को जनपद शाहजहाँपुर में व्यापारिक संगठनों व शिव भक्तों द्वारा श्रावण मास, शिव बारात सहित विभिन्न त्यौहारों एवं धार्मिक जुलूसों के सफल, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने पर शाहजहाँपुर पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई।

इस अवसर पर व्यापारियों एवं शिव भक्तों ने पुलिस प्रशासन को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। जनमानस ने कहा कि त्यौहारों के दौरान पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु उल्लेखनीय कार्य किया गया है।


पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिस बल ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की, जिसके परिणामस्वरूप जनपद में सभी धार्मिक आयोजन एवं जुलूस सकुशल सम्पन्न हुए।

सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं ने इस कार्य के लिए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शाहजहाँपुर पुलिस सदैव आमजन की सुरक्षा, शांति एवं सौहार्द की रक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य करती रही है और भविष्य में भी पुलिस व जनता के आपसी सहयोग से इसी प्रकार सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।

Post a Comment

0 Comments