स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 08 अगस्त।
प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने आज एनटीआई स्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में मौजूद लोगों से संवाद कर सुविधाओं की जानकारी ली और उन्हें भोजन वितरित किया। शिविर में कुल 25 प्रभावित लोग उपस्थित मिले।
इसके उपरांत मंत्री ने खन्नौत नदी से प्रभावित लोधीपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां के हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल स्तर बढ़ने से पूर्व ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए और उनके भोजन, पेयजल, आवास व स्वास्थ्य संबंधी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
बाद में प्रभारी मंत्री ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण होनी चाहिए ताकि आपदा की स्थिति में जनहानि रोकी जा सके। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जनपद में 71 बाढ़ चौकियां, 63 राहत शिविर, 50 नावें, 10 मोटर बोट, 31 गोताखोर, और 7 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।
मंत्री ने विशेष रूप से राहत शिविरों में ताजा व स्वच्छ भोजन देने के निर्देश दिए और कहा कि खाना शिविर में ही पकाया जाए। साथ ही कंट्रोल रूम 24x7 एक्टिव रखने, राहत पैकेट, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई व स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांप व कुत्ते के काटने की दवाओं की उपलब्धता पर भी बल दिया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एसडीआरएफ टीमें अपने संसाधन मजबूत करें, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे। मंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित न रहे, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अंत में उन्होंने 15 अगस्त के हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर घर पर तिरंगा अवश्य फहराया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments