Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पति ने पत्नी का रेता गला, बेटी की तहरीर पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

(मृतका रीता की फाइल फोटो)

ब्यूरो रिपोर्ट (जहीन खान ✍️)

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बेहटा गोकुल गांव में एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां रहने वाले रीत कुमार ने अपनी पत्नी रीता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, रीत कुमार खुरपी, बांका, करछुली आदि बनाने का काम करता है। उसकी बेटी रंजना ने बताया कि बीते तीन-चार दिनों से माता-पिता के बीच अलग-अलग बातों को लेकर विवाद हो रहा था।

रविवार रात रीता घर में सो रही थी, तभी रीत कुमार ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह करीब 4 बजे रंजना की नींद खुली तो उसने मां का शव पड़ा देखा और पिता को गायब पाया।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह हत्या घरेलू कलह के चलते हुई है। मृतका की बड़ी पुत्री रंजना की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।


Post a Comment

0 Comments