स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना रोजा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा एनक्लेव में आज एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ एक दम्पति ने अपने चार वर्षीय पुत्र को जहर देकर स्वयं भी आत्महत्या कर ली। इस दुःखद सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने आसपास के स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की। साथ ही, एफ0एस0एल0 टीम द्वारा घटनास्थल को विधिवत प्रिजर्व करते हुए साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामले की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए और आवश्यक विधिक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाई जाए।
शाहजहाँपुर पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का शीघ्र अनावरण किया जा सके।
0 Comments