स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। आबकारी आयुक्त के आदेश व जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी शाहजहांपुर ने मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों के साथ क्षेत्र सदर में स्थित देशी मदिरा, विदेशी मदिरा और बियर के थोक गोदामों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गोदामों में उपलब्ध स्टॉक की जांच की गई और पेटियों पर चस्पा बारकोड स्कैन कर संचित मदिरा का भौतिक परीक्षण किया गया।
इसी क्रम में क्षेत्र सदर अंतर्गत आने वाली कंपोजिट शॉप, देशी मदिरा की दुकानें और मॉडल शॉप का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी दुकान में उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर बारकोड स्कैन किए गए।
आबकारी टीम ने सभी दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर शत-प्रतिशत मदिरा की बिक्री POs मशीन से करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर और POs मशीन की बिक्री का मिलान भी कराया गया।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments