Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गर्भवती महिला ने पुलिस पर लगाया धक्का देकर गिराने का आरोप, गर्भस्थ शिशु की मौत

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। जिले के काँट थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक गर्भवती महिला ने पुलिस पर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है।

प्रार्थिनी रवीना पत्नी गुड्डू निवासी ग्राम अकर्रा रसूलपुर, थाना काँट ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह साढ़े सात महीने की गर्भवती है। कल थाना पुलिस उसकी झोपड़ी खाली कराने गई थी। इस दौरान उसने पुलिस से निवेदन किया कि उसके पति घर पर नहीं हैं, जब पति आ जाएंगे तो वह स्वयं सामान हटा देगी।

लेकिन आरोप है कि लेडी कांस्टेबल ने जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह पेट के बल जमीन पर गिर गई। महिला का आरोप है कि इस हादसे में उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

रवीना का कहना है कि जब वह न्याय मांगने थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे गाली देकर भगा दिया। इसके बाद उसने सीधे एसपी शाहजहांपुर से न्याय की गुहार लगाई और थाना पुलिस के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।



Post a Comment

0 Comments