Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने पुराने व सैटेलाइट बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
 

25 अगस्त तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश, शहीदों की शौर्यगाथा भी होगी बस अड्डे पर अंकित।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को पुराने बस अड्डे और निर्माणाधीन नवीन सैटेलाइट बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और कार्यदाई संस्था के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए।

🎖️ बस अड्डे पर अमर शहीदों की स्मृति होगी अंकित

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने बस अड्डे के सौंदर्यीकरण कार्य में जनपद के गौरव तीनों अमर शहीदों के नाम और उनके चित्र प्रमुख स्थान पर अंकित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे आने-जाने वाले यात्री और नागरिक शहीदों की शौर्यगाथा से प्रेरणा प्राप्त करेंगे और जिले का गौरव भी बढ़ेगा।

☀️ सोलर सिस्टम व एसी संचालन की व्यवस्था पर जोर

जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर लगाए गए सोलर सिस्टम और एयर कंडीशनर की कार्यप्रणाली की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इनका सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इसके अलावा पुराने बस अड्डा परिसर में चल रहे फिनिशिंग एवं फर्श निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से 25 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया।


🛣️ खाली भूमि पर होगी इंटरलॉकिंग

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बस अड्डे के सामने पड़ी खाली भूमि का भी निरीक्षण किया और उसे व्यवस्थित कर इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से यात्रियों को आवाजाही में सुविधा होगी और परिसर और भी आकर्षक दिखाई देगा।

🏗️ 15 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने की समयसीमा

जिलाधिकारी ने रोडवेज वर्कशॉप और सैटेलाइट बस अड्डे पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को साफ निर्देश दिए कि पुराना बस अड्डा, वर्कशॉप और सैटेलाइट बस अड्डे पर चल रहे सभी कार्य 15 सितंबर से पहले हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण होने पर बस अड्डों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा।

🚍 सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था की उम्मीद

जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजनाओं के समय से पूरे होने पर बसों के संचालन में सुगमता आएगी और शहर के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी हद तक सुधरेगी। इससे जाम की समस्या से निजात मिलने में मदद मिलेगी।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कार्यदाई संस्था को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments