Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एफपीओ को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक अभि./954/एग्रीगेटर पत्रा./2025-26 दिनांक 31 जुलाई 2025 के अनुपालन में जनपद शाहजहांपुर में स्थापित सीबीजी प्लांट तथा अन्य संबंधित इकाइयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराए जाने के लिए विशेष योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) एवं उनके दो सदस्य कृषकों को ‘एग्रीगेटर’ के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

इच्छुक एफपीओ को अपने आवेदन 30 अगस्त 2025 की शाम 04:30 बजे तक उप कृषि निदेशक कार्यालय, शाहजहांपुर में जमा कराना अनिवार्य है। प्राप्त आवेदनों पर जनपद स्तरीय समिति द्वारा निम्न शर्तों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाएगा:

चयन हेतु प्रमुख शर्तें :

1. एफपीओ का पंजीकरण 01 अगस्त 2024 अथवा उससे पूर्व का होना चाहिए तथा वह लाभ अर्जित कर रहा हो।

2. एफपीओ में न्यूनतम 100 अंशधारक सदस्य होना अनिवार्य है।

3. एफपीओ का पंजीकरण यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर सक्रिय रूप से होना चाहिए।

4. चयनित एफपीओ के दोनों सदस्य कृषक आपस में तथा एफपीओ निदेशकों से रक्त संबंधी न हों।

5. एफपीओ का वार्षिक टर्नओवर, शेयर होल्डरों की संख्या, नियमित वार्षिक रिटर्न दाखिल करना तथा भारत सरकार/कंपनी रजिस्ट्रार से प्रतिबंधित न होना और किसी भी न्यायालय में अनियमितता संबंधी वाद लंबित न होना अनिवार्य है।

6. पिछले 05 वर्षों में कृषि विभाग की योजनाओं (फार्म मशीनरी बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर/एग्रीगेटर/अन्य कृषि यंत्र) से अनुदान का लाभ प्राप्त न किया गया हो।

7. कृषि यंत्रों की खरीद के लिए एआईएफ (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) के माध्यम से ऋण लेना अनिवार्य होगा।

8. चयन उपरांत 30 दिन के भीतर कृषि यंत्रों की खरीद कर संबंधित बिल पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।

इस योजना का उद्देश्य फसल अवशेष प्रबंधन को बढ़ावा देना, किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराना तथा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही सीबीजी प्लांट एवं अन्य संबंधित इकाइयों को भी फसल अवशेष की सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Post a Comment

0 Comments