✍️ ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
मेरठ। मंगलवार 26 अगस्त 2025 को मेरठ जनपद के माछरा व परीक्षितगढ़ ब्लॉक में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 2.0) पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में PAI संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन हेतु आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन और समापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत, डीपीआरसी के वरिष्ठ फैकेल्टी श्री चरनजीत सिंह तथा मास्टर ट्रेनर कु. निशा, श्रीमती निक्की सिंह और रूस्तम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रशिक्षण में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 एवं 2.0 की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एलएसडीजी (Local Sustainable Development Goals) विषय पर भी उपस्थित प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान पंचायत सहायकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को PAI 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एडीओ पंचायत (महिलाएं), पंचायत सहायक तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
0 Comments