Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गणेश शोभायात्रा मार्गों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

नगर निगम, शाहजहाँपुर | मेरा शहर–मेरा घर
दिनांक : 20 सितंबर 2025

भगवान गणेश शोभायात्रा को देखते हुए नगर निगम शाहजहाँपुर के नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने आज भोलागंज और जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


मुख्य बिंदु

  • मार्गों का निरीक्षण:

    • दीवान जोगराज के भोलागंज से केरुगंज तक शोभायात्रा के पूरे जुलूस मार्ग का निरीक्षण।
    • सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव और एंटी-लार्वा छिड़काव की प्रगति की समीक्षा।
  • निर्देश:

    • मार्ग पर गड्ढों को तत्काल भरकर लेवलिंग सुनिश्चित की जाए।
    • सभी आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने का कड़ा निर्देश।
  • जन संवाद:

    • निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित लोगों से वार्ता कर सुझाव प्राप्त किए।

सहयोगी अधिकारी

निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सक्रिय सहयोग दें, ताकि गणेश शोभायात्रा भव्य और स्वच्छ माहौल में सम्पन्न हो सके।

Post a Comment

0 Comments