Breaking News

लखनऊ में पशु क्रूरता की हैवानियत: नाबालिगों ने पिल्ले को प्रताड़ित कर उतारा मौत के घाट, शव पेड़ से लटकाया

 

संवाददाता | लखनऊ ✍️


लखनऊ। राजधानी के अर्जुनगंज क्षेत्र स्थित इंद्रपाल सिंह कॉलोनी से पशु क्रूरता की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 12 से 16 वर्ष की उम्र के नाबालिग बच्चों ने मिलकर एक मासूम पिल्ले को पहले बेरहमी से प्रताड़ित किया, फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हैवानियत यहीं नहीं रुकी—आरोप है कि आरोपियों ने पिल्ले के शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि इसे तमाशा बनाया जा सके।


वीडियो सामने आने के बाद उबाल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने इसे मानवता पर कलंक बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में दिखाई गई क्रूरता ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इतनी कम उम्र में इस स्तर की हिंसक प्रवृत्ति कैसे पनप रही है


थाने में दी गई लिखित शिकायत

मामले की गंभीरता को देखते हुए Aasra The Helping Hands की चारु, Fairy Tales Masoom Foundation की नेहा तथा पशु प्रेमी अनु बोस ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत में दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ा संदेश जाए।


कानून और समाज दोनों के लिए चेतावनी

पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पशुओं के प्रति की गई हिंसा अक्सर आगे चलकर इंसानों के प्रति अपराध में बदलती है। ऐसे मामलों में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत काउंसलिंग के साथ सख्त विधिक कदम जरूरी हैं।


अब प्रशासन से सवाल

  • क्या दोषियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी?
  • क्या नाबालिगों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराई जाएगी?
  • क्या कॉलोनी और स्कूल स्तर पर संवेदनशीलता और पशु-कल्याण जागरूकता अभियान चलेंगे?

यह घटना सिर्फ एक पिल्ले की मौत नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है।
यदि आज पशुओं पर क्रूरता को अनदेखा किया गया, तो कल इसके परिणाम और भयावह हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments