संवाददाता | लखनऊ ✍️
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने इसे मानवता पर कलंक बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में दिखाई गई क्रूरता ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इतनी कम उम्र में इस स्तर की हिंसक प्रवृत्ति कैसे पनप रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए Aasra The Helping Hands की चारु, Fairy Tales Masoom Foundation की नेहा तथा पशु प्रेमी अनु बोस ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत में दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ा संदेश जाए।
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पशुओं के प्रति की गई हिंसा अक्सर आगे चलकर इंसानों के प्रति अपराध में बदलती है। ऐसे मामलों में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत काउंसलिंग के साथ सख्त विधिक कदम जरूरी हैं।
यह घटना सिर्फ एक पिल्ले की मौत नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है।
यदि आज पशुओं पर क्रूरता को अनदेखा किया गया, तो कल इसके परिणाम और भयावह हो सकते हैं।
लखनऊ
0 Comments