Breaking News

लखनऊ में ट्रैफिक समस्या पर सख्त रुख, प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

 

ब्यूरो रिपोर्ट – सोम दत्त ✍️


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ती यातायात समस्या और आमजन को हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम से निजात दिलाने को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी (DM), नगर आयुक्त, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) तथा नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।

संयुक्त कमेटी के गठन के निर्देश

प्रभारी मंत्री ने ट्रैफिक सुधार के लिए एक संयुक्त कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें पुलिस, नगर निगम, LDA और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी शहर के प्रमुख चौराहों, जाम वाले क्षेत्रों और व्यस्त मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करेगी।

चौराहों का होगा निरीक्षण, बनेगा एक्शन प्लान

बैठक के दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्देश दिए कि—

  • शहर के प्रमुख चौराहों और जाम प्रभावित इलाकों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए
  • ट्रैफिक की वास्तविक समस्याओं की पहचान की जाए
  • व्यवहारिक और प्रभावी एक्शन प्लान तैयार कर उसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम केवल असुविधा ही नहीं बल्कि आर्थिक नुकसान और समय की बर्बादी भी है, इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना जरूरी है।

जनहित सर्वोपरि

प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

बैठक के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर कार्रवाई दिखाई देनी चाहिए, ताकि राजधानीवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।



Post a Comment

0 Comments