शाहजहाँपुर, 22 सितम्बर 2025।
थाना कलान पुलिस ने अवैध शस्त्र के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक युवक को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश और प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व में की गई चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उत्तम (22 वर्ष) पुत्र रामलडैते, निवासी ग्राम पिलुआ, थाना कलान को ग्राम मदनपुर के पास से पकड़ा। आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 311/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
आरोपी के आपराधिक इतिहास में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें
गिरफ्तार करने वाली टीम
पुलिस अधीक्षक ने टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।
0 Comments