स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान दशमोत्तर एवं पूर्वदशम श्रेणी के 10,28,205 छात्र-छात्राओं को कुल ₹297.95 करोड़ की छात्रवृत्ति की राशि का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से अंतरण किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि —
“छात्रवृत्ति का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अपनी ऊर्जा और प्रतिभा से समाज एवं राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान दे सकें।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षों में 4.27 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा का लाभ प्रदान किया जा चुका है, जो शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को दीपावली से पूर्व इस “शैक्षिक उपहार” के लिए बधाई दी और छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

0 Comments