स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 09 अक्टूबर 2025।
ज़िला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा आयोजित “यूपी ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025” का आज राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा मैदान, खिरनी बाग में भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विनीत मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया गया। अधिकारियों एवं अतिथियों ने मेले में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा स्थानीय उत्पादकों से संवाद किया।
यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक, 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संदेश
कार्यक्रम के दौरान आर्य महिला इंटर कॉलेज, गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवा के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा —
“सरकार का उद्देश्य है कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाकर भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाए। छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार सृजन होगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।”
भाजपा जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा ने कहा —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने में योगदान देना चाहिए।”
🏛️ जिलाधिकारी का वक्तव्य
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि —
“स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और सूक्ष्म उद्योगों को बाजार उपलब्ध कराना, देशी उत्पादों की गुणवत्ता व विविधता का प्रदर्शन करना और उपभोक्ताओं को सीधे उत्पादकों से जोड़ना है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न केवल आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पारंपरिक कला और सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवित रखते हैं।
🙏 अंतिम चरण
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जबकि संचालन डॉ. इंदु अजनबी ने किया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, एसपीआरए दीक्षा भंवरे, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम, उपायुक्त स्व–रोज़गार यशवर्धन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, पूर्व सफाई आयोग अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि, सत्यभान सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments