स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब हत्या के मुकदमे में वांछित ₹25,000 के इनामी अपराधी दानिश पुत्र ताहिर निवासी थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 739/25, धारा 140(1)/103(1)/238(A)/309(4)/317(2) BNS में हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के उपरांत घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, शाहजहाँपुर भेजा गया, जहाँ उसका चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार जारी है।
पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर स्वयं जिला चिकित्सालय पहुँचे और घायल अभियुक्त के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को उपचार, सुरक्षा व्यवस्था एवं आगे की विधिक कार्रवाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त दानिश ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति की है। वर्तमान में उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
➡️ थाना पुवायाँ पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्रवाई की सराहना जनपद स्तर पर की जा रही है।
0 Comments