स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत जनपद शाहजहाँपुर के खन्नौत नदी के लोधीपुर घाट एवं गर्रा नदी के गर्रा घाट का निरीक्षण किया। उनके साथ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए साफ-सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाए।
🔹 घाटों पर भैंसों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि खन्नौत नदी के लोधीपुर घाट एवं गर्रा नदी के गर्रा घाट पर 26, 27 एवं 28 अक्टूबर 2025 को भैंसों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
🔹 सुरक्षा, प्रकाश और बैरिकेडिंग की विस्तृत समीक्षा
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर पानी का स्तर अधिक है, वहाँ मजबूत बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
साथ ही, सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
मंत्री श्री खन्ना ने अधिकारियों से छठ व्रतियों की संख्या, सुरक्षा प्रबंध और यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि “जनसहयोग और प्रशासनिक समन्वय से ही पर्व को सुरक्षित व सफल बनाया जा सकता है।”


0 Comments