Hot Posts

6/recent/ticker-posts

48 घंटे में गिरफ्तार: सदर बाजार पुलिस व SOG ने हत्या के मामले का किया सफल अनावरण, आरोपी के कब्जे से 12 बोर पोनिया तमंचा व खोखा कारतूस बरामद


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 07 अक्टूबर 2025 — जनपदीय SOG, सर्विलांस सेल एवं थाना सदर बाजार की संयुक्त टीम ने दिनांक 05.10.2025 को हुई गोलीकांड के हत्या अभियोग में वांछित विवेक सक्सेना उर्फ शानू (लगभग 30 वर्ष) को 07.10.2025 तड़के लगभग 03:50 बजे रोड़वेज बस अड्डे के पीछे रेलवे फटकिया के पास गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है।

मृतक के परिजन की तहरीर पर पंजीकृत मुक़दमा संख्या 597/2025 (धारा 103(1)/352 BNS) की विवेचना में टीम ने पतारसी, सुराग व मैनुअल इनपुट के आधार पर विवेक को दबोचा। आरोपी की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक अदद पोनिया 12 बोर तमंचा, उसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामदगी पर मामले में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट भी बढ़ाकर आरोप तय किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार घटना 05.10.2025 रात्रि घर पर हुई कहासुनी व गाली-गलौज के विवाद के दौरान हुई, जिसमें आरोपी द्वारा तमंचे से चाचा पर गोली चलाई गई और चाचा घटना स्थल पर ही गंभीर घावों के कारण उपचार से पूर्व मृत हो गए थे। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि पुराने विवाद व गुस्से के चलते उसने हत्या की घटना अंजाम दी। आरोपी से तमंचा की बरामदगी और उसके बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई और अदालत में पेशी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान (थाना सदर बाजार), निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार (प्रभारी SOG), उ0नि0 मनोज कुमार (प्रभारी सर्विलांस सेल) सहित अन्य जवान शामिल रहे। मामले की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments