स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, दिनांक 19 अक्टूबर 2025।
दीपों के इस पावन पर्व पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर ने जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ दी हैं।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि —
“दीपावली का यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद एवं नई ऊर्जा का संचार करे। यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि दीपावली का यह पर्व शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षा, स्वच्छता एवं सतर्कता का विशेष ध्यान रखें, पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें तथा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि —
“जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः सतर्क एवं तत्पर है।”
अंत में उन्होंने सभी जनपदवासियों के लिए शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा —
“✨आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ।✨”
0 Comments