Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया आवासीय परियोजना का लोकार्पण, लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

गोरखपुर, 11 अक्टूबर 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG श्रेणी के फ्लैट्स के आवंटियों को घर की चाबियाँ वितरित कीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹118 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा—

“किसी भी परिवार या युवा का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में लोगों का यह सपना साकार हो रहा है। हमारी सरकार ने अब तक 60 लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाए हैं।”


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे विकास की इस प्रक्रिया में सहभागी बनें और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें।



Post a Comment

0 Comments