शाहजहांपुर, 10 अक्टूबर 2025
आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए शाहजहांपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सदर बाजार पुलिस ने बिना फुटकर लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
दिनांक 10.10.25 को थाना सदर बाजार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निशांत टॉकीज रोड पर अलीबाबा टेलीकॉम की दुकान के सामने, कटिया टोला मार्केट में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर अनुज पुत्र महेश, निवासी मोहल्ला लोधीपुर, मंदिर के पास, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो पेटी व एक प्लास्टिक की बोरी में विभिन्न ब्रांडों के स्काईशॉट, अनार, रॉकेट, फुलझड़ी, सुतली बम, चकरी आदि बड़ी मात्रा में बरामद किए गए।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु.अ.सं. 606/2025, धारा 5/9(बी), विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना सदर बाजार पुलिस ने बताया कि दीपावली पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु ऐसे अवैध पटाखा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments