ब्यूरो चीफ़ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️
किठौर/माछरा (मेरठ), 02 अक्टूबर 2025:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर माछरा ब्लॉक के परिषदीय व पी.एम. श्री विद्यालयों में गांधी जयंती कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
- बी.आर.सी. कार्यालय सहित ग्राम पंचायत नंगली किठौर, सोलदा, शाहजहांपुर, राधना, किठौर, राछोती, डेरियों, हसनपुर, बहरोड़ा के विद्यालयों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
- प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के तहत जागरूक किया गया।
- कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में किया गया।
विचार गोष्ठी
प्रेमचंद प्र.अ. एवं तशरीफ़ अली ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के “सादा जीवन, उच्च विचार” के आदर्शों पर चलते हुए सत्य, त्याग और अहिंसा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सबका कर्तव्य है कि हम अपने विद्यालय, गांव, ब्लॉक, जनपद, प्रदेश और देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएँ।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर प्रेमचंद, ए.आर.पी. सबा परवीन, जावेद अली, दीपक तोमर, अमरीश कुमार, चारू शर्मा, चांद मोहम्मद, अनिल कुमार, सविता शर्मा, मृदुला त्यागी, कमरजहां, पंकज रानी, रामकिशन, वैष्णव देवी, मोहम्मद आरिफ, उमेश कुमार, पवन कुमार, ताजुल मलूक, विरासत अली, आसमा परवीन, संजय कुमार, सायरा, नीरज शर्मा, नूरहसन, रेखा रानी, रुचि शर्मा, निरुनिषा, वकार अहमद, इकबाल जहरा, विक्रम सिंह, सुजाता, ताहिरा, अभिनव शर्मा, हफीजुर्रमान, सुदीप कुमार, अमित कुमार, नसीम खातून सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, शिक्षा प्रेरक एवं स्वंयसेवी शिक्षक मौजूद रहे।
➡ इस तरह माछरा ब्लॉक में गांधी जयंती एक धार्मिक आस्था, सामाजिक जागरूकता और स्वच्छता अभियान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
0 Comments