स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
त्योहारों के मद्देनज़र जनपद शाहजहाँपुर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने आज थाना सदर बाजार एवं कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, तथा थाना सदर बाजार व कोतवाली पुलिस बल भी मौजूद रहे।
यह गश्त छठ पूजा पर्व एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई, ताकि बाजारों में शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
🔹 मुख्य मार्गों और बाजारों का निरीक्षण
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान सतर्क निगरानी, नियमित पैदल गश्त और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखा जाए।
🔹 व्यापारियों और आमजन से संवाद
गश्त के दौरान एसपी महोदय ने व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनती है।
🔹 एसपी शाहजहाँपुर ने कहा —
“त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होती है।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में पेट्रोलिंग, ट्रैफिक डायवर्सन किया ।

0 Comments