Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने चौकीदार गुमानी — अलविदा कह गए सादगी भरा जीवन जीकर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
रोजा थाना क्षेत्र के पींग गाँव के चौकीदार गुमानी का हृदयगति रुकने से अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही न केवल रोजा थाने में शोक की लहर, बल्कि पूरे इलाके में गहरा दुख और सन्नाटा फैल गया।

गांव और थाना—दोनों ही स्थानों पर गुमानी का नाम ईमानदारी, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा का पर्याय माना जाता था। वे हमेशा अपने कार्यों में अग्रणी रहे और जनसेवा व सुरक्षा व्यवस्था में पूरी निष्ठा से योगदान देते रहे। ग्रामीण बताते हैं कि वे कभी किसी से शिकायत नहीं करते थे और हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते थे।

शनिवार की शाम वे रोज की तरह थाने से घर लौटे थे, सब कुछ सामान्य था। लेकिन देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार सुबह उनकी हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई।

सुबह जैसे ही यह समाचार रोजा थाने पहुँचा, पूरा स्टाफ स्तब्ध और गमगीन हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सहित पुलिसकर्मी गाँव पहुँचे और परिवार को सांत्वना दी।

प्रभारी निरीक्षक ने भावुक होते हुए कहा —

“गुमानी जैसे कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति बहुत कम मिलते हैं। उनका जाना पूरे थाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।”

गांव के लोगों ने भी गुमानी को एक निष्ठावान, सरल और सेवाभावी इंसान के रूप में याद किया। उनके निधन से पींग गाँव और रोजा थाना परिवार ने एक सच्चा प्रहरी खो दिया।



Post a Comment

0 Comments