Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसपी शाहजहाँपुर ने थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर जानी सुरक्षा व्यवस्था, त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025।
आगामी त्योहारों को देखते हुए शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों पर पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

गश्त के दौरान एसपी ने मुख्य मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त, सतर्क निगरानी एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जाए।

🔹 जनता से संवाद और जागरूकता पर जोर

गश्त के दौरान एसपी ने आमजन से वार्ता करते हुए उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।

🔹 त्योहारों के दौरान विशेष निर्देश

एसपी शाहजहाँपुर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में गश्त, पेट्रोलिंग और ट्रैफिक नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शांति एवं सौहार्द का माहौल बना रहे।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


Post a Comment

0 Comments