Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चे पढ़ेंगे तभी माँ-बाप का नाम रोशन होगा" – अपर जिलाधिकारी ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने आज ग्राम सिमरिया सहजपुर स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, स्वच्छता व्यवस्था और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया।

अपर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की कम उपस्थिति देख तुरंत ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य के साथ गांव का भ्रमण कर अभिभावकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, शासन द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा, पुस्तकें और ड्रेस की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक बच्चे, जो काम के बहाने घर पर थे, को स्वयं पकड़कर विद्यालय ले जाया गया और कक्षाओं में बैठाया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से मौखिक और लिखित परीक्षा ली। मौखिक परीक्षा में बच्चों से 10 और 13 का पहाड़ा, पशुओं, फलों, महीनों और दिनों के नाम पूछे गए, जबकि लिखित परीक्षा में बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराए और चित्र बनवाए गए।

विद्यालय में कुल नामांकन 318 के मुकाबले केवल 133 विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यालय में 10 शिक्षक तैनात हैं। अपर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिए कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु ठोस प्रयास करें।


अपर जिलाधिकारी ने कहा कि “शिक्षा ही विकास की आधारशिला है। प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में सहभागी बनाए।”

निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत रमेश मिश्र, ग्राम प्रधान विद्यावती, प्रधानाचार्य ईशपाल सिंह, शिक्षकगण और सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments