शाहजहाँपुर। आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व छठ पर्व के मद्देनज़र नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त ने शुक्रवार को प्रातःकाल महानगर क्षेत्र के चिनौर, एमनजई, जलालनगर और भारद्वाजी मंडी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति में सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य करवाया तथा निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान महानगर में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान म. पार्षद श्रीमती सीमा सारस्वत एवं छंगेलाल राठौर भी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
छठ पूजा पर्व के अवसर पर खन्नौद नदी (लोधीपुर घाट), विसरात घाट, गर्रा नदी और अन्य घाटों पर—
नगर आयुक्त ने कहा कि “त्योहारों के दौरान नगर की स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समय से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।”
0 Comments