स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
लखनऊ, 05 अक्टूबर 2025 — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सितम्बर माह तक राज्य कर विभाग को कुल ₹55,000 करोड़ की प्राप्ति हुई है। इसमें ₹40,000 करोड़ GST और ₹15,000 करोड़ वैट/नॉन-GST से प्राप्त हुए हैं।
गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹55,136.29 करोड़ की प्राप्ति हुई थी। चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य कर विभाग का ₹1.75 लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष के ₹1,56,982 करोड़ की तुलना में लगभग ₹18,700 करोड़ अधिक है।
इससे स्पष्ट होता है कि राज्य कर विभाग द्वारा कर संग्रह में सतत् वृद्धि और वित्तीय लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रभावी प्रयास जारी हैं।
0 Comments