स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
लखनऊ, 05 अक्टूबर 2025 — माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लागू किए गए GST के ‘नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म’ के बाद बाजार में सकारात्मक तेजी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में इसके सकारात्मक परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।
मुख्यमंत्री ने व्यापारी और उद्यमियों के हित में धनतेरस और दीपावली पर्व के दौरान अनावश्यक जांच या छापेमारी से बचने का निर्देश दिया। उनका स्पष्ट संदेश है कि किसी भी व्यापारी या उद्यमी के उत्पीड़न की शिकायत कहीं से भी नहीं आनी चाहिए। इस कदम से व्यापारिक माहौल सुगम और उत्सव के अवसरों पर आर्थिक गतिविधियाँ प्रोत्साहित होंगी।
0 Comments