पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संचालित अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 29.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता सीमा उर्फ सोमवाती पत्नी राजेन्द्र उर्फ अजीत उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी मोहल्ला गिहार बस्ती, अजीजगंज थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर को उसके घर के बरामदे से 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों सहित समय 08:15 बजे गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु०अ०सं०– 475/25, धारा 60(2) Excise Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम: सीमा उर्फ सोमवाती
पति: राजेन्द्र उर्फ अजीत
आयु: लगभग 35 वर्ष
निवासी: मोहल्ला गिहार बस्ती, अजीजगंज, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर
• एक अदद छोटा गैस सिलेंडर
• एक गैस चूल्हा
• दो पतीले
• दो कनस्तर (पाइप लगे हुए)
• एक बोतल लाहन
• एक पिपिया (10 लीटर) कच्ची शराब खाम
मु०अ०सं०– 475/25, धारा 60(2) Excise Act, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर
स्थान: मोहल्ला गिहार बस्ती, अजीजगंज – अभियुक्ता के घर का बरामदा
दिनांक: 29.11.2025
समय: 08:15 बजे
0 Comments