जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया जारी है। इसके अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) गणना प्रपत्रों का वितरण, प्राप्ति तथा डिजिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं, जिसे 04 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना है।
मतदाताओं द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने एवं उन्हें BLO ऐप पर डिजिटाइज करने के लिए तीन दिनों—
इन तिथियों में—
विशेष अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि BLO, सुपरवाइज़र, BLO सहायकों, नोडल अधिकारियों सहित कोई भी अधिकारी/कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
यह विशेष अभियान मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
0 Comments