शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में बुधवार को परामर्श सत्र आयोजित किया गया। सत्र के दौरान कुल 30 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दम्पति को आपसी सहमति और मध्यस्थता के बाद सकुशल विदा किया गया।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दंपति, जिनका विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व हुआ था, परामर्श केंद्र पहुंचे।
आवेदिका ने परामर्शदाताओं को बताया कि—
दोनों पक्षों की विस्तृत वार्ता, समझाइश तथा मध्यस्थता के बाद दंपति ने दोबारा साथ रहने पर सहमति व्यक्त की। दोनों ने भविष्य में पारस्परिक विश्वास, संयम और सम्मान बनाए रखने का आश्वासन भी दिया।
परामर्श केंद्र में निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे—
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और समाज में सौहार्द बनाए रखना है। शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे सत्र आयोजित कर आपसी सहमति से परिवारों को पुनः जोड़ने का प्रयास किया जाता है।
लखनऊ
0 Comments