शाहजहांपुर, 17 नवंबर 2025।
जिला प्रोबेशन कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगांव (विकासखंड बंडा) में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समुदाय को बच्चों की सुरक्षा, अधिकार एवं कल्याण से संबंधित विषयों पर जागरूक करना और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।
बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने सुझाव साझा किए और बाल संरक्षण की दिशा में सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
महिला कल्याण विभाग की ओर से —
शाहजहॉपुर
0 Comments