स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में चल रहे “नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज दिनांक 01.11.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल पुवायाँ तथा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज मोहम्मदी मोड़, पुवायाँ में जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को नये आपराधिक कानूनों —
➡️ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023
➡️ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023
➡️ भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023
के प्रमुख प्रावधानों के साथ-साथ जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई।
साथ ही छात्रों में निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला/पोस्टर मेकिंग एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
🏆 प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे —
✍️ निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम – रूद्रसेन
द्वितीय – अर्शीदप कौर
तृतीय – अर्थर्व
🎨 चित्रकला प्रतियोगिता:
प्रथम – प्रेरणा
द्वितीय – आराध्या
तृतीय – काव्या
🗣️ वाद-विवाद प्रतियोगिता:
प्रथम – अमरजीत
द्वितीय – रूपनदीप
तृतीय – अरनव
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
अंत में, थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अभिभावकों से यह अपील की गई कि वे नये आपराधिक कानूनों की जानकारी अपने परिजनों और समाज के अन्य सदस्यों तक भी पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग कानून के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील नागरिक बन सकें।


0 Comments