शाहजहांपुर।
विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने सोमवार को जिलाधिकारी शाहजहांपुर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा, जिसमें शहर के कई गंभीर मुद्दों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
राहुल शुक्ला ने अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से इन समस्याओं को उठाया—
शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा गौवंश घूम रहे हैं, जिसके कारण मोहल्लों में डर का माहौल बना हुआ है। छोटे बच्चों और राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि शहर में सट्टा-बाजारी और जुआ का धंधा तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसे तुरंत रोकने की मांग की गई।
गौशालाओं में भोजन और देखभाल की व्यवस्था बेहद खराब होने की शिकायत की गई। इसकी तत्काल जांच और सुधार की बात कही गई।
शहर में तेजी से बढ़ रहे कैफ़े में ‘प्राइवेसी’ के नाम पर गलत गतिविधियां होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि शहर में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे सामाजिक तनाव पैदा हो रहा है।
नगर निगम द्वारा कई स्थानों पर बड़े नाले खुले छोड़े गए हैं, जिनमें अक्सर गौवंश और लोग गिर जाते हैं। इन्हें तत्काल बंद कराने की मांग की गई।
अंत में, राहुल शुक्ला ने जिलाधिकारी से सभी बिन्दुओं पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की अपेक्षा व्यक्त की।
0 Comments