Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 

 ब्यूरो चीफ : अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️

सीतापुर (सकरन)।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को सकरन ब्लॉक स्थित बीआरसी सभागार में किया गया।

इस प्रशिक्षण का आयोजन 6 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक किया गया था, जिसमें 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बच्चों को खेल-खेल में रंगों, जानवरों, पक्षियों, फल एवं सब्जियों का ज्ञान देने के रचनात्मक तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता, मुक्त वार्तालाप एवं सामूहिक गतिविधियाँ उनके भाषाई, मानसिक एवं शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने सभी कार्यकत्रियों को बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देने की बात कही।

कार्यक्रम में संदर्भदाता विशेष शिक्षक दिलीप कुमार बाजपेयी, विपिन तिवारी सहित सभी प्रशिक्षक एवं को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।



Post a Comment

0 Comments