दिनांक: 28 नवम्बर 2025
शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक ने आज रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित डायल 112 कार्यालय, साइबर सेल, साइबर थाना, अपराध शाखा (Crime Branch), आरटीसी तथा वाहन शाखा का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नवागंतुक क्षेत्राधिकारी तथा प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
महोदय ने रिस्पांस टाइम, कॉल निस्तारण और फील्ड यूनिट के समन्वय की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि—
“डायल 112 आमजन की त्वरित सुरक्षा व्यवस्था है, इसलिए हर कॉल को संवेदनशीलता और तत्परता से संभाला जाए।”
बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनज़र ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी और सोशल मीडिया अपराधों की केस फाइलों की समीक्षा की गई।
साइबर टीम को तकनीकी क्षमता बढ़ाने, लंबित मुकदमों में तेजी लाने और साइबर जागरूकता अभियानों को विस्तार देने के निर्देश दिए गए।
लंबित मामलों, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियानों तथा टॉप-टेन अपराधियों की निगरानी पर विस्तृत चर्चा हुई।
गंभीर अपराधों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
परिसर में मौजूद रजिस्टर, केस डायरी, वाहन लॉगबुक व डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम की जांच की गई।
साफ-सफाई, कार्यालय व्यवस्था और सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
महोदय ने कहा—
“पुलिसिंग का आधार संवेदनशीलता, पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज़्म है। मजबूत कार्यप्रणाली से जनता का विश्वास बढ़ता है। हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक पीड़ित को त्वरित, प्रभावी और सम्मानजनक सेवा मिले।”
0 Comments