Breaking News

शाहजहाँपुर में यातायात पुलिस का विशेष जागरूकता अभियान — ट्रक व डम्पर चालकों को दी सड़क सुरक्षा की अहम सीख


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर में आज दिनांक 16 नवम्बर 2025 को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात, पी.टी.ओ. शाहजहाँपुर और प्रभारी यातायात द्वारा यह कार्यक्रमयादव से आर.सी.एल. साइट पर ट्रक एवं डम्पर चालकों के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात ने सभी चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय चालक की सावधानी न केवल उसकी अपनी सुरक्षा बल्कि सड़क पर चल रहे हर नागरिक की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष जोर दिया कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, इसलिए मोबाइल का उपयोग पूरी तरह बंद करें।
उन्होंने यह भी कहा कि एक छोटी-सी गलती किसी पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल सकती है, इसलिए ओवरस्पीडिंग से बचें तथा शराब पीकर वाहन चलाने से पूरी तरह परहेज़ करें।

कार्यक्रम में मौजूद चालकों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रभारी यातायात ने “राहवीर योजना” की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

इसके बाद क्षेत्राधिकारी यातायात ने बड़े वाहनों के चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी दुर्घटना की स्थिति में अक्सर भारी वाहन चालक पर ही आरोप लगता है, इसलिए उन्हें अतिरिक्त सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ वाहन संचालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में पी.टी.ओ. आर.पी. गौतम, आर.सी.एल. प्रबंधन के अधिकारी, तथा बड़ी संख्या में ट्रक एवं डम्पर चालक उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दुर्घटना-रहित यातायात व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments